भारतीय डाक विभाग की राष्ट्रव्यापी हडताल मे नसीराबाद डाक विभाग भी हुआ शामिल

भारतीय डाक विभाग की राष्ट्रव्यापी हडताल मे नसीराबाद डाक विभाग भी हुआ शामिल

डाक विभाग के तालाबंदी कर बैठे धरने पर

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । केन्द्रीय डाक कर्मचारियों की राष्टव्यापी दो दिवसीय हडताल का असर नसीराबाद डाक विभाग के कार्यालय पर भी नजर आया । जोईन्ट काउंसलिंग आँफ एक्शन ( PJCA ) केन्द्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के आह्वान पर 28 व 29 मार्च को राजस्थान के सभी डाक कर्मचारियों ने दो दिन की राष्टव्यापी हडताल मे जाने का निर्णय लिया था । हडताल का मुख्य कारण डाक कर्मचारियों की वर्षा से लम्बित पडी मांगो पर आज तक कोई निर्णय नहीं लेने से कर्मचारी सरकार से नाराज है । जिसमे मुख्य मांग मे नई पेशंन स्कीम ( NPS ) को समाप्त कर पुरानी पेशंन स्कीम ( OPS) लागू करने , जनवरी 2020 से जून 2021 तक के रोके गये डी.ए . एवं डी.आर. के ऐरियर का भुगतान कराने , डाक विभाग के पोस्टल बैंक एवं डाक जीवन बीमा का प्राईवेटाईजेश/कोर्पोराईजेशन रोकने , पदोन्नति मे वैरी गुड Bench मार्क के रिमार्क की अनिवार्यता हटाने , पूर्ण सेवा काल मे 5 MACP देने , Compansionate, Appointment की सिलिंग हटाने , केडर रिव्यू को सभी विभागों मे लागू करवाने , आठवे पे कमीशन का गठन कर इसे भी क्रियान्वयन कराने के साथ अन्य मांगे रखी गई है ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment