मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद में बुधवार को राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा नसीराबाद द्वारा हर साल की भांति इस साल भी आदि गॉड ब्राह्मण समाज की धर्मशाला गांधी चौक मे होली स्नेह मिलन बड़ी धूमधाम से बनाया गया । नसीराबाद पेंशनर समाज अध्यक्ष गजानंद शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत रामसर से आए हुए पेंशनधारियों ने होली के गीत गाकर की । इस अवसर पर पेंशनधारियों ने चंग बजाकर होली के गीत गाये व पुष्प वर्षा करके होली स्नेह मिलन बनाया । कार्यक्रम में घीसालाल भाटी ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में मुख्य अध्यक्षता कश्मीर सिंह जिला अध्यक्ष अजमेर ने की वही अतिथि जिला मंत्री बिशनदास हंसराजानी , जिला कोषाध्यक्ष सुरेशचंद शर्मा, रोहित शर्मा , संजय यादव , महेंद्र डाबी रहे । कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष सुरेश चंद सहित पेंशन समाज के लोग उपस्थित रहे।
