नसीराबाद नगरपालिका प्रार्षद प्रशान्त कुमार मेहरा ने अपने जन्मदिन पर वार्ड वासियो को दी विकास की सोगात

नसीराबाद नगरपालिका प्रार्षद प्रशान्त कुमार मेहरा ने अपने जन्मदिन पर वार्ड वासियो को दी विकास की सोगात

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद नगरपालिका वार्ड 15 के प्रार्षद एवं जिला महासचिव NSUI प्रशान्त कुमार मेहरा ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में वार्डवासियों को कई नए विकास कार्यों की सौगात दी। जिसमे वार्ड संख्या 15 में रोड़ साईड कलर इंटरलॉकिंग ब्लॉक लगाने का कार्य (अनुमानित लागत 24.88 लाख) शुरू करवाया। वार्ड संख्या 15 में ट्री-गार्ड सहित वृक्षारोपण अभियान शुरू किया। इस दौरान वार्डवासियों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित कर वृक्ष लगाने एवं उनकी सार संभाल करने का संकल्प और शपथ दिलवाई गई।
स्थानीय श्री नृसिंह गौशाला मे अपनी अर्धांगिनी सहित जाकर गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया और गरीब, कच्ची बस्ती निवासी बच्चों को भोजन के पैकेट वितरित किए।
साथ ही यही संकल्प लिया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा करता रहूँगा। प्रार्षद मेहरा के जन्मदिन पर
नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी एवं कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य कर्मचारियों व वार्ड वासियों ने मेहरा को जन्मदिन की हाद्बिक बधाई देते हुए लम्बी उम्र की शुभकामनाएं दीं । वही प्रार्षद मेहरा ने उनको जन्मदिन पर दिए गए मान-सम्मान के लिए सभी का दिल की गहराइयों से हार्दिक आभार व्यक्त किया ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment