नसीराबाद चिकित्सालय अब प्रगति की ओर अग्रसर

नसीराबाद चिकित्सालय अब प्रगति की ओर अग्रसर

महिला का सफल सिजेरियन आँपरेशन किया

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । इंद्रजीत सिंह संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जोन अजमेर, के द्वारा नसीराबाद चिकित्सालय मे किये गए मोटिवेशन के पश्चात आज मगंलवार को राजकीय सामान्य चिकित्सालय में सिजेरियन ऑपरेशन द्वारा लड़की का जन्म हुआ। सिजेरियन ऑपरेशन स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सरिता के द्वारा किया गया। ऑपरेशन करने वाली टीम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सरिता के अलावा डॉ रविंद्र पोद्दार (निश्चेतक) , डॉक्टर प्रेम प्रकाश बालोदिया (शिशु रोग विशेषज्ञ) , श्रीमती एलिजाबेथ इमैनुएल (नर्सिंग ऑफिसर) शामिल रहे। यह आँपरेशन बिठुर निवासी मीना पत्नी जबदीन का किया गया । मरीज को ऑपरेशन के पश्चात आईसीयू वार्ड में रखा गया है। आईसीयू वार्ड नर्सिंग ऑफिसर प्रदीप गुप्ता के सुपरविजन में round-the-clock ड्यूटी पर उपस्थित नर्सिंग ऑफिसर्स द्वारा मरीज को बेहतरीन सेवाएं दी जा रही है। पूर्व मे रेफरल अस्पताल के नाम से बनी पहचान से अलग अब अस्पताल सभी सुविधाओं से पूर्ण प्रगति की ओर अग्रसर होकर मरीजों के लिए सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध करा रहा है । यह प्रगति चिकित्सा प्रभारी डा. विनयकपूर व उनकी चिकित्सा टीम के अथक प्रयास से सम्भव हो पा रहा है ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment