नसीराबाद सीएलजी मेंबरों ने अधिकारियों को न्यू वर्ष की शुभकामनाएं देकर किया नव वर्ष का स्वागत

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद में बुधवार को सीएलजी मेंबर्स ने अधिकारियों को न्यू वर्ष की शुभकामनाएं देकर किया नव वर्ष का स्वागत । सीएलजी सदस्य ललित राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर अधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी देवी लाल यादव , सीईओ नितीश गुप्ता , डीपीटी जनरल सिंह , थानाधिकारी प्रहलाद सहाय , BDO बीडीओ महेश , सीटी थानाधिकारी घनश्याम मीणा , सीआईडी से विजय कुमार आदि को दुपट्टा ,साफा मय स्टॉप को पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर सहभोज के साथ शहर के विकास कार्य व शांति संदर्भ पर भी चर्चा की गई । इस कार्यक्रम में ललित राठी , प्रदीप मित्तल , विजय मेहरा, नवाब कुरैशी , हसन अनवर , धनराज जाटोलिया , ध्रुव गर्ग, नवीन खंडेलवाल , वरुण शर्मा , दिनेश बोहरा , जय किशन , ध्रुव भगनानी, रोहित खंडेलवाल , महेश कुमावत , गोपाल वैष्णव, प्रेम , वरुण शर्मा , प्रेम नारायण ऐरन , प्रशांत खंडेलवाल , जीतेन्द्र अग्रवाल , अरविंद गर्ग, माधुरी राठी , वर्तिका सिंगल आदि सीएलजी मेंबर मौजूद रहे।

Author: admin