राजस्थान ब्राह्मण महा सभा की नसीराबाद शाखा करेगी ब्राह्मण समाज के उदीय़मान एवं प्रतिभा शाली विद्यार्थियों का सम्मान
जून माह में आयोजित होगा मेंघावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । प्रदेश के सबसे बड़े और पुराने ब्राह्मण संगठन राजस्थान ब्राह्मण महासभा की नसीराबाद शाखा के तत्वाधान में आगामी जून माह में दसवी एवं बारहवी की बोर्ड परिक्षा में 80 प्रति शत से ज्यादा अंक अर्जित करने वाले ब्राह्मण समाज के मेंघावी छात्र-छात्राओं को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जायेगा । इस सम्मान समारोह में राज स्थान ब्राह्मण महासभा के जिला एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों द्वारा समाज के प्रतिभा शाली विद्यार्थियों को प्रेरित करने के साथ तथा पुरुस्कृत किये जाने की योजना है । वही युवा वर्ग के लिए स्किल डेवलपमेंट , करियर काउन्सलिंग और मोटीवेशन के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर समाज के युवाओ को निशुल्क परामर्श सुविधा संगठन की स्थानीय शाखा के माध्यम से प्रदान कर समाज की प्रगति के कार्य किए जाएंगे । समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं राज स्थान ब्राह्मण महासभा के नसीराबाद उपखण्ड शाखा अध्यक्ष दिलीप राय शर्मा ने बताया की विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में शामिल होने के इच्छुक ब्राह्मण समाज के मेंघावी विद्यार्थियों से आग्रह किया गया है कि जिनके अंक 80 प्रति शत से ज्यादा आए हैं ऐसे विद्यार्थि गण स्वयंम अथवा अपने अभिभावको के माध्यम से अपनी अंक तालिका मोबाईल द्वारा ब्राह्मण समाज के इन पदाधिकारियों को प्रेषित कर । जिसमें दिलीप राय शर्मा 8003161612, गजानन शर्मा 8619122771, कामिनी शर्मा 9166415009, सरोज बिस्सा ( पार्षद) 8696901619, भाग चन्द्र जोशी 9462872511, विनोद शर्मा 9413913755 , बृजेश बिस्सा 7737880222 , मुकेश वैष्णव (पत्रकार ) 9001335473 के व्हाटसएप नंबरों पर संपर्क कर अंक तालिका आगामी 5 जून 2024 से पूर्व प्रेषित कर सम्मान समारोह में शामिल हो सकते है।