नसीराबाद भाजपा मण्डल ने मनाया वीर बाल दिवस

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

नसीराबाद । नसीराबाद भाजपा मंडल ने गरीब मजदूर वर्ग के बच्चों को सर्दी के मौसम में गरम कपडे वितरित कर वीर बल दिवस मनाया । भारत मंडल अध्यक्ष एडवोकेट महेश मेहरा ने बताया कि 26 दिसंबर को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बाल दिवस पर छोटे बच्चों को गरम कपडे वितरित कर बाल दिवस मनाया । उक्त कार्यक्रम में दिनेश बोहरा , महेश बाबानी, महेंद्र पथरिया , सुशील जैन , शंभू साहू , रोहितास शर्मा , सतीश पारचे , राजेश लखन , शानू शर्मा , निहाल चंद बड़जात्या , संजय मेहरा, उषा पथरिया , महावीर टांक , सत्यनारायण शर्मा, प्रदीप मित्तल , महेंद्र डाबी , किशन बाबानी , नेमिचंद खींची, ओमप्रकाश खींची, इस्लामुद्दीन कुरेशी , धनु भाई , बबलू कोहली , भगवान दास , प्रकाश शर्मा , अनिल वर्मा, अनिल गोयल , अनिल यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित।

Author: admin