न्यायालय के आदेश पर नसीराबाद सदर थाना ने जब्त सुदा करीबन 85 हजार लीटर देशी व अग्रेंजी शराब नष्ट की
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्बारा मालखाना निस्तारण हेतू चलाये जा गये विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को राजस्थान प्रशासनिक सुधार(अनु.) विभाग की आज्ञा से एंव आबकारी आयुक्त के परिपत्र (ई.सी-57) प. जिसमे सदस्य सचिव श्री मति तारामती वैष्णव जिला आबकारी अधिकारी अजमेर , श्री मति अंशुल आमेरिया उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद प्रतिनिधि जिला कलेक्टर अजमेर , घनश्याम शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी प्रतिनिधि जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर , मोनू जैन उप कोषाधिकारी प्रतिनिधि कोषाधिकारी कोषालय अजमेर , श्री मति पूनम भरगड वृत्ताधिकारी नसीराबाद तथा महावीर प्रसाद थानाधिकारी नसीराबाद की उपस्थिति मे न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नसीराबाद के आदेशानुसार पुलिस थाना नसीराबाद के आबकारी अधिनियम के 35 प्रकरणों मे जब्तशुदा हरियाणा व राजस्थान निर्मित करीबन 85 हजार लीटर देशी व अग्रेंजी शराब को थाना परिसर मे ही जेसीबी से गडडा खोद कर जेसीबी व रोलर की सहायता से नष्ट कराया ।