मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण (च.स.) महासभा अजमेर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भामाशाह श्री मति कौशल्या देवी – श्यामसुंदर नरहरियानन्दी (वैष्णव) हरिद्वार सावंतसर किशनगढ़ परिवार की और से 30 मार्च , रविवार से भव्य संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन कोटक महिंद्रा बैंक के पास, गली नं.5 , लक्ष्मी विहार कालोनी, अजमेर रोड मदनगंज किशनगढ़ पर आयोजित किया जा रहा है। कथा में पातालपुरी पीठाधीश्वर अनंत विभूषित श्री मद जगद्गुरु नरहर्यानन्द द्धाराचार्य श्री बालक देवाचार्य जी महाराज, काशी कथा का रसपान करायेंगे। कार्यक्रम के तहत 30 मार्च, रविवार को प्रातः 8.15 बजे श्री राधासर्वेसर मन्दिर , डाक बंगले से भव्य गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जायेगी। वहीं 30 मार्च, रविवार से 7 अप्रेल, सोमवार तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक श्री राम कथा होगी । 7 अप्रेल को कथा समापन के हवन यज्ञ के पश्चात महाप्रसादी होगी । यह धार्मिक आयोजन श्री मति कौशल्या देवी – श्यामसुन्दर वैष्णव हरिद्वार, श्री मति योगिनी – नवीन वैष्णव, श्री मति नेहा – विकास वैष्णव व कनिष्क, आरव, अदिति, वेद सहित समस्त नरहरियानन्दी परिवार सावंतसर किशनगढ़ की और से आयोजित किया जा रहा है।
