खेलों से बढ़ता आपसी भाईचारा : पूर्व विधायक -नंदकिशोर महरिया

खेलों से बढ़ता आपसी भाईचारा : पूर्व विधायक -नंदकिशोर महरिया

सुधीर शर्मा सीकर

जिले के रामगढशेखावाटी मे समापन समारोह में बोलते हुए
खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। खेलों से आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है इसलिए प्रत्येक खिलाड़ी को खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए।

हार-जीत दोनों खेल के पहलू है। हारने वाले खिलाड़ी निराश नहीं होकर दुगुने उत्साह के साथ मैदान में उतरें। खेलों से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। यह बात कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक फतेहपुर नंदकिशोर महरिया ने वार्ड संख्या 12 में दस दिवसीय वॉलीबॉल बाबर वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2021 के समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि व पार्षद मकसूद भाटी मुख्य ने कहा कि खिलाड़ी आपसी सद्भाव प्रेम के साथ खेल खेलें। खेल हमें आपस में जोड़ने का कार्य करते हैं। फाइनल मुकाबला चूरू क्लब व रतननगर क्लब के बीच खेला गया। इसमें चूरू क्लब विजेता रहा। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को नकद पुरस्कार ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में 12 टीमों ने भाग लिया।इस अवसर पर पालिका पार्षद रूमान दालखानिया पार्षद साहिब मानक आदिल दालखानिया इमरान गुटिया इलियास दालखानिया मोहम्मद तवर रफीक भाया इसहाक दालखानिया आसिफ खान चूरू समीर सोलंकी अब्दुल रहीम वापी वाले आदि गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे प्रतियोगिता आयोजकर्ता रफीक दालखानिया व जावेद दालखानिया इमरान खत्री उमर तंवर ने सभी खिलाड़ियों व अतिथियों का धन्यवाद अर्पित किया।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment