मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। नसीराबाद क्षेत्र के कोटा रोड स्थित ग्राम लोहरवाड़ा में समस्त सनातनी धार्मिक ग्राम वासियों की और से 21 जनवरी से संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत 21 जनवरी, बुधवार को कलश यात्रा प्रातः 9.15 गणेश मन्दिर से गाजे बाजे के साथ निकलेगी , जो ग्राम के सभी मोहल्लों से होते हुए लक्ष्मीनारायण मन्दिर पहुंचेगी। वही कथा 21 जनवरी से प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक चलेगी। कथा की पूर्णाहुति मंगलवार, 27 जनवरी को हवन यज्ञ के साथ किया जायेगा। कथा का रसपान परम पूज्या साध्वी श्री श्री सुभद्रा जी, श्री हरि कृपा धाम, गंगाती कलां, दूदू करायेगी। कथा ग्राम के लक्ष्मीनारायण मन्दिर प्रांगण में आयोजित की जायेगी। यह कार्यक्रम सभी ग्राम वासियों की और से आयोजित किया जा रहा है।