मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद में सोहनी देवी नारी सशक्तिकरण अभियान एवं श्री माहाश्वेरी सभा नसीराबाद , श्री माहाश्वेरी समाज संस्था, श्री माहेश्वरी महिला मण्डल, श्री महेश नवयुवक मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में सर्व समाज हेतू दो दिवसीय बहुआयामी चिकित्सकीय एवं जनकल्याण शिविर का शनिवार को गांधी चौक स्थित महाश्वेरी भवन में दीप प्रज्वलित जय नारायण मूंदड़ा बद्री चितलांगिया के द्बारा केम्प का उद्घाटन करने के साथ शुभारंभ हुआ। शिविर का विधायक रामस्वरूप लाम्बा ने भी अवलोकन कर मरीजों को दी जाने वाली फिजियो थैरेपी चिकित्सा आदि देखी। शिविर में घुटनों के दर्द एवं प्रत्योरोपण की निशुल्क जांच के साथ गर्दन दर्द, कमर दर्द, स्लिप डिस्क, कूल्हों/एंडी/कंधे के दर्द, लकवा , नस दबना, स्पाइन कार्ड, इंजरी, हेड इंजरी, फेक्चर के बाद होने वाली समस्याओं के निदान हेतु फिजियो थैरेपी चिकित्सा का निशुल्क परामर्श व उपचार किया गया।
शिविर में डा प्रतुल जैन, जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ जयपुर द्बारा आर्थोपेडिक के 40 , डा पंकज लखोटिया एक्यूप्रेशर के 65, डा मिथिलेश फेजियोयेरीपी के 185, बल्ड टेस्ट 80, B-14,B-3 शुगर के 80 व अन्य 40 सहित टोटल 400 के करीब मरीजों को राहत प्रदान की गई।
शिविर में माहेश्वरी समाज के नवयुवक व महिला मण्डल भी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। यह शिविर रविवार को भी चलेगा ।