सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया व जिला प्रमुख सरोज बंसल ने किया उनियारा उपखंड क्षेत्र के गलवा बांध का दौरा, ग्रामीणों ने सुनाई अपनी पीड़ा सांसद ने संबंधित विभाग के अधिकारी को दूरभाष पर आवश्यक कार्य करने के दिए निर्देश ।
अशोक सैनी/दिव्यांग जगत।
उनियारा /टोंक।
उनियारा उपखण्ड क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि को देखते हुए टोंक- सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरियां ,जिला प्रमुख सरोज बंसल ने क्षेत्र का दौरा कर पानी की स्थिति का अवलोकन किया। गलवा बांध पर चल रही 3 फिट की चादर तथा बारिश से बने बाढ़ के हालात को देखते हुए गलवा बांध का निरीक्षण किया। वहीं अधिशासी अभियंता को तुरंत प्रभाव से जो कमियां हैं उनको दूरस्थ करने के दिशा निर्देश दिए। ताकि क्षेत्र में कोई भी जन-धन हानि नहीं हो। वहीं सांसद- जिला प्रमुख बस स्टैंड पर आमजनों से रूबरू हुए तो लोगों ने सांसद -जिला प्रमुख के सामने गंभीर समस्याओं का अंबार लगा दिया और सांसद जिला प्रमुख लोगों की बातें सुनकर आश्चर्यचकित रह गए क्षेत्र के कई विभागों से संबंधित जब समस्या सुनाई तो सांसद ,जिला प्रमुख गंभीर नजर आए। लोगों ने बैंकों में व्याप्त भ्रष्टाचार, चिकित्सा व्यवस्था, बिजली कटौती व्यवस्था,अतिवृष्टि, उनियारा भाजपा शहर अध्यक्ष नमोनारायण गौतम ने वेस्टवैयर पर पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकास कार्य करवाए जाने की मांग सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर सांसद ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मौके पर ही बात उचित कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए। वहीं जिला प्रमुख सरोज बंसल ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकलन यथाशीघ्र करवाने का आश्वासन दिया तथा अधिकारियों द्वारा फोन अटेंड नहीं करने के मामले में भी अवगत कराने को कहा। ताकि किसी के सामने कोई जटिल समस्याएं ना हो। इस दौरान सांसद ने कहा कि मैं जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए हर पल तैयार हूं। जिससे आमजनों को सरकारी योजनाओं का समयोचित लाभ मिल सके। इस दौरान देहात भाजपा प्रभारी नरेश बंसल,पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश बड़ाया,ओम् प्रकाश गुप्ता, जिला महामंत्री भाजपा प्रभु बड़ोलिया, लवेशमीना,शहर भाजपा अध्यक्ष नमो नारायण गोत्तम, भाजपा शहर महामंत्री जगदीश साहू, पूर्व मंडल अध्य्क्ष चंदप्रकाश जैन,किसान नेता कैलाश चौधरी,युवा मोर्चा अध्यक्ष राजा बाबू खिंची, पार्षद प्रकाश प्रजापत,लोकेश सैनी ,सहित भाजपा कार्यकर्ता तथा आमजन उपस्थित थे।