स्वच्छता के नाम पर मोदी जी का मिशन हुआ हवा

पवन कुमार जोशी /दिव्यांग जगत

स्वच्छता के नाम पर मोदी जी का मिशन हुआ हवा

धड़ल्ले से बिक रहा पॉलिथीन

नगरपालिका प्रशासन प्लास्टिक थैलियों पर रोक लगाने में नाकामयाब

प्लास्टिक थैलियां बेचने वालों पर नहीं होती कार्रवाई

रायसिंहनगर राज्य सरकार के सख्त आदेश के बावजूद क्षेत्र में बेरोक बिक रहा है पॉलिथीन जो कि आज भी हर दुकान आदि पर आसानी से उपलब्ध है। लेकिन नगरपालिका द्वारा बेचने वालों पर कार्रवाई न कर मजदुरी करने वाले रेहड़ी वालों पर कार्रवाई कर खानापूर्ति करने में लगे हैं जबकि प्लास्टिक बैग बैचने वालों का पता होने के बावजूद उन पर कार्रवाई न कर सब्जी विक्रेताओं पर कार्रवाई की जाती है। उपयोगकर्ता उपयोग के बाद पॉलिथीन को कचरे के ढेर में डाल देते हैं । जिस पर आवारा पशु मुंह मारते रहते हैं और वह मौत के घाट पर जाते हैं । इन पॉलिथीन की वजह से पता नहीं कितने आवारा और बेजुबान पशु मौत के शिकार हो रहे हैं । एक तरफ प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जो कि क्षेत्र में नाकामयाब साबित होता नजर आ रहा है वैसे रायसिंहनगर क्षेत्र में कचरे के ढेर का नजारा देखकर स्वच्छता अभियान का पता लग जाएगा ऐसा लगता है कि लोग स्वच्छता अभियान के नाम पर समाचार पत्र में अपनी फोटो छपवाने तक ही सीमित है । स्वच्छता जैसा सार्वजनिक कार्य अकेले प्रधानमंत्री नहीं कर सकते इसमें अगर प्रत्येक नागरिक भावना से सहयोग करें तो यह कार्य संभव है क्योंकि स्वच्छता होगी तो गंदगी से मच्छर पैदा नहीं होगा जिससे मलेरिया जैसी घातक बीमारियों पर रोक लगाई जा सकती है।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment