मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। नसीराबाद उपखण्ड क्षेत्र के देरांठू ग्राम पंचायत मुख्यालय मे सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत आमजन की समस्याओं का निस्तारण के लिए गुरुवार को शिविर आयोजित किया गया। शिविर में नसीराबाद विधायक रामस्वरुप लांबा, उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव, तहसीलदार नानूलाल यादव, उप तहसीलदार अजयपाल, पंचायत समिति श्रीनगर विकास अधिकारी महेश चौधरी, सहायक विकास अधिकारी मनोज मौर्य, ग्राम विकास अधिकारी लेखराज रावत, गिरदावर माया चौधरी, पटवारी धर्मेन्द्र सेवर, नरेगा रोजगार सहायक राजेन्द्र सिंह राठौड़ , उपस्वास्थ्य केन्द्र से एएमएन इन्द्र पाल कौर सहित विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। उपखंड अधिकारी यादव एंव तहसीलदार ने विभागाध्यक्षों से चर्चा करते हुए अधिक से अधिक किसानों, ग्रामीणों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभाविंत करने के निर्देश दिए। शिविर में मिठू लाल प्रजापत पुत्र नोरतमल प्रजापत ने अपने पुराने आवासिय घर का पट्टा विलेख जारी करवाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए मौके पर ही परिवारिक विवाद को समझाइश करके पुराने मकान का आवासीय पट्टा शिविर में प्रदान किया गया। जिससे लाभाविंत परिवार बहुत खुश नजर आया एंव लाभार्थी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही ग्रामीणों को 20 पट्टे भी प्रदान किए गये। शिविर में राजस्व विभाग से 25 नामांतरण, 3 बटवांरा, 24 शुद्धिकरण के प्रकरण प्राप्त हुए। जिनका शिविर में ही हाथों हाथ निस्तारण किया गया। इसके साथ पी एम किसान निधि, रजिस्ट्री फार्मा, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि कार्य शिविर में निबटायें गये। रसद विभाग से सोनू जैन ने राशन सामग्री के लिए ग्रामीणों की केवाईसी की । शिविर में सहकारी समिति अध्यक्ष दिनेश चौधरी, वार्ड पंच चैन सिंह राठौड़ सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एंव सहायिकाओं में सुमित्रा दाधीच, विष्णु वैष्णव, सुशीला दाधीच, विनिता वैष्णव, दौलत कंवर , कान्ता राव , विष्णु देवी जाट ने सहयोग प्रदान किया ।