मेधावी छात्रा नेहा मीणा ने किया राठ क्षेत्र का नाम रोशन
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में किया सर्वोच्च स्थान हासिल
सुखराम मीणा /दिव्यांग जगत
अलवर- कोटपुतली के निकटवर्ती ग्राम भालोजी बसई की मेघावी छात्रा नेहा मीणा पुत्री श्री पूर्णमल मीणा ने अपने वर्ग मे सर्वोच्य स्थान व प्रथम रैंक हासिल कर राठ क्षेत्र का नाम रोशन कर सैनिक स्कूल चित्तौड़ गढ़ मे प्रवेश हासिल कर अपने ग्राम व परिवार का नाम रोशन किया, हाल ही छात्रा नेहा मीणा अपने माता जी के साथ दिल्ली में रहती हैं जो की दिल्ली पुलिस विभाग मे कार्यरत है!
दिव्यांग जगत के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/B81NLcdGNf9GqPAkkNPh5u
व छात्रा नेहा द दाबाद एकेडमी में अध्यनरत है! अपनी माताजी ललिता मीणा ,गुरुजनों व परिवार के सदस्यों को अपनी सफलता का श्रेय देती है!गौरतलब है की पूरे भारत में लगभग 26 ही सैनिक स्कूल है! किसी भी सैनिक स्कूल मे प्रवेश के लिए परीक्षार्थी को तीन चरणों से गुजरना पड़ता है प्रवेश परीक्षा,साक्षात्कार,मेडिकल टेस्ट प्रक्रिया को उत्तीर्ण करने के बाद पुरे राजस्थान मे कक्षा 6 के लिए सत्र 2022-23 मे सिर्फ 100 विधार्थियो का सैनिक स्कूल मे चयन किया जाता हैं!