मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। पुष्कर के होकरा स्थित पत्रकार महासम्मेलन में बनेवड़ा संघर्ष समिति के सदस्य ने राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत को बनेवडा की मूलभूत जनहितकारी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन देते समय समाजसेवी जितेन्द्र सिंह ने बताया गया की गांव बनेवडा कई मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है । ज्ञापन के माध्यम से राजस्थान की जनकल्याणकारी सरकार के जलदाय मंत्री से निवेदन किया गया है कि बनेवडा ग्राम की जनहित की विभिन्न समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द करावे । जिस पर मंत्री रावत ने पूरा आश्वासन दिया है की जनता की समस्याओं के लिए ही सरकार ने हमें सेवा के लिए ही कैबिनेट मंत्री बनाया है। में आम जनता की समस्याओं पर गहनता से विचार करके समस्याओं का शीघ्र निदान करवाने का पूरा प्रयास करेंगे आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचेतक शत्रुघ्न गौतम भी मौजूद रहे । ज्ञापन में ग्राम बनेवडा की मुख्य समस्याएं जिसमें अजमेर से बनेवडा तक रोडवेज बस सेवा शुरू करवाने , भेरुजी के स्थान से लेकर पंचामिता सीमा तक डामर सड़क बनवाने, शिव मंदिर बनेवडा से अजबा का बाढ़िया सीमा तक डामर सड़क , बनेवड़ा की बालिका स्कूल में अतिरिक्त 7 कक्षा कक्ष एवं पर्याप्त टीचरों लगवाने , बनेवडा में बीसलपुर की बड़ी टंकी निर्माण करा कर घर-घर नल कनेक्शन देने की मुख्य मांगे थी। ज्ञापन देते समय राजस्थान पत्रकार संघ के संरक्षक सुरेंद्र चतुर्वेदी एवं किशनगढ़ के पूर्व विधायक सुरेश टांक भी मौजूद रहे ।