पशु चिकित्सा विभाग द्वारा भू- आवंटन हेतु किया गया मीटिंग का आयोजन

पशु चिकित्सा विभाग द्वारा भू- आवंटन हेतु किया गया मीटिंग का आयोजन…….

पंडित पवन भारद्वाज मुंडावर

मुंडावर उपखंड क्षेत्र के पंचायत समिति मुंडावर की ग्राम पंचायतों का पशु-चिकित्सा विभाग द्वारा भू आवंटन हेतु निरीक्षण किया गया l नवगठित ग्राम पंचायत झझारपुर में पशु-चिकित्सा उपकेंद्र हेतु भूमि आवंटन के उपलक्ष्य में आनंद-बाग झझारपुर में मीटिंग का आयोजन किया गया ।मीटिंग में उपस्थित पदाधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम पंचायत झझारपुर के ग्राम झझारपुर में पशुपालन विभाग के लिए भूमि चिन्हित कर आवंटन की प्रक्रिया शुरू की गई। कुलदीप शर्मा ने बताया कि मीटिंग में डॉ॰ रमेश मीणा -संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग अलवर, डॉ॰ प्रकाश वीर यादव -मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुंडावर, पोहप सिंह यादव -उपखंड विकास अधिकारी मुंडावर, गोपीचंद शर्मा -उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अलवर, प्रियंका बाई -एल एस ए पशु चिकित्सा उपकेंद्र झझारपुर, लोकेश यादव- ग्राम विकास अधिकारी झझारपुर, सुभाष मेघवाल – सरपंच ग्राम पंचायत झझारपुर आदि उपस्थित रहे। संयुक्त निदेशक डॉ॰ रमेश मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर अलवर के निर्देशन में पंचायत समिति मुंडावर की ग्राम पंचायत झझारपुर, सराय कलां, माणका, रङवा, राणौठ, सिहाली कलां, हुलमाना कलां आदि ग्राम पंचायतों का भू-आवंटन हेतु निरीक्षण किया जाएगा ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment