नसीराबाद उपखण्ड कार्यालय पर सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई आयोजित

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद उपखण्ड कार्यालय के सभागार के कक्षा कक्ष में गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी देवीलाल यादव की अध्यक्षता में अवैध जल कनेक्शन, अवैध खनन व सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें अवैध जल कनेक्शन सम्बन्धी बैठक में सहायक अभियन्ता (पीएचईडी ) नसीराबाद, थानाधिकारी सदर/श्री नगर/शहर , कनिष्ठ अभियंता नसीराबाद/श्री नगर (पीएचईडी) उपस्थित हुए। उक्त बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गये। बैठक में साथ ही ग्रामवार अभियन्ता (पीएचईडी) को निर्देशित किया गया व अवैध कनेक्शन पाए जाने पर विधिक कार्रवाई के तहत पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाये जाने बाबत भी निर्देशित किया। इसके साथ ही उपखण्ड क्षेत्र में अवैध खनन सम्बन्धी गतिविधियों पर रोक धाम हेतू समस्त थानाधिकारी नसीराबाद, मोटर वाहन निरीक्षक, सहायक खनिज अभियंता, तहसीलदार नसीराबाद को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया व सड़क सुरक्षा हेतू भी उपस्थित समस्त अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

admin
Author: admin