नसीराबाद उपखण्ड कार्यालय पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायतवार एवं शहरी क्षेत्रवार नियुक्त प्रभारी अधिकारियों की बैठक हुई आयोजित

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। उपखण्ड कार्यालय नसीराबाद के सभागार में 102-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नसीराबाद के ग्राम पंचायतवार एवं शहरी क्षेत्रवार नियुक्त प्रभारी अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) नसीराबाद देवीलाल यादव द्वारा की गई।
बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। यादव द्वारा प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि में शत-प्रतिशत ईएफ डिजिटाइजेशन हर हाल में पूर्ण किया जाए। प्रत्येक प्रभारी अधिकारी अपने क्षेत्र के बीएलओ, सुपरवाइजर एवं सहायक कार्मिकों का प्रभावी पर्यवेक्षण करते हुए निर्धारित लक्ष्य की प्रतिदिन रिपोर्ट सुनिश्चित करें।
डिजिटाइजेशन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी माना जाएगा।
इस दौरान पीसांगन क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी, पंचायत समिति पीसांगन के वीसी कक्ष से ऑनलाइन माध्यम से बैठक में जुड़े।
साथ ही समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) नसीराबाद एवं श्रीनगर बैठक में उपस्थित रहे।

Author: admin