मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर
नसीराबाद ग्रामीण भाजपा मंडल द्वारा मोदी के जन्मदिन के सेवा व समर्पण पर देरांठू व झडवासा मे लगाया चिकित्सा शिविर
प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन के सेवा एवं समर्पण भाव से मनाए जाने वाले पखवाड़े के अंतर्गत आज झड़वासा एवं देरांठू में आयोजित चिकित्सा केंद्र मैं कार्यकर्तओं ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए चिकित्सा कैंप का आयोजन किया । एवं कैंप की व्यवस्था के द्वारा बीमार लोगों को सरकार द्वारा फ्री डॉक्टर एवं दवाइयों की भी फ्री व्यवस्था करवाई । कार्डियोलॉजी के डॉक्टर राजीव द्वारा शिविर में निशुल्क परामर्श एवं दवाइयां उपलब्ध करवाई गई । झड़वासा में शिवराज चौधरी , शंभू मेघवंशी एवं सरपंच भवंर सिंह गौड एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । वही ग्राम देरांठू में युवा मोर्चा अध्यक्ष करण चौधरी एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ , पूर्व सरपंच दिनेश चौधरी , गोपी जाट , मुकेश वैष्णव के साथ अन्य कार्यकर्ताओ ने शिविर में सहयोग एवं व्यवस्था का कार्य किया ।