मऊ :योजना मिशन रोजगार प्रारंभ की गई
संवाददाता : धीरज कुमार सिंह
प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के युवाओं को सेवायोजित करने हेतु महत्वाकांक्षी योजना मिशन रोजगार प्रारंभ की गई है। शहरी गरीबो की आजीविका में सुधार व स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराए जाने एवं कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से सेवायोजित कराए जाने के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का क्रियान्वयन किया जाएगा।रोजगार उपलब्ध कराए जाने हेतु बैंक के माध्यम से अनुदान आधारित व्यक्तिगत ऋण, समूह ऋण एवं बैंक लीकेज का कार्य कराया जाना है। रोजगार मेले हेतु कार्यक्रम दिनांक 25 सितंबर,2021 से शुरू होकर दिनांक 29.10.2021 तक निर्धारित किया गया है।