रिपोर्ट-मदरूपा राम
सांचोर में SBBJ बैंक की छत गिरने से हुआ बड़ा हादसा
जालोर के सांचोर में एसबीबीजे बैंक का छत गिरने से एक महिला सहित दो व्यक्तियों की हुई मौत ,कई लोंगो की गंभीर चोटें भी लगी , उन सभी को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला उप स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरतANM विमला विश्नोई कार्यरत थी जिनकी मौत हो गयी , पुलिस मौके पर पहुँच कर जायजा लिया गया ,ये घटना सांचोर के मुख्य बाजार की हे।