झड़वासा के गौवंशो में भी लम्पी स्कीन डीजेज का कहर शुरू

झड़वासा के गौवंशो में भी लम्पी स्कीन डीजेज का कहर शुरू

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के झड़वासा कस्बे में भी गौवंशो में लम्पी स्किन डीजेज बीमारी ने पाँव पसारने शुरू कर दिया है।
गांव गांव में घुम रहे आवारा गोवंशों और पशुओं के चलते झड़वासा में भी मंगलवार को एक बछड़े में और पालतु पशुओं में यह लम्पी स्किन डीजेज बीमारी देखने को मिली, जिससे झड़वासा के पशुपालकों में दहशत का माहौल फेल गया।
कुछ पशुपालकों ने इस बीमारी के लक्षण बताते हुए कहा की इस बीमारी में सबसे पहले पीड़ित पशु खाना पीना छोड़ देता है फिर यह बीमारी जैसे जैसे ज्यादा फैलती जाती है वैसे वैसे थोड़े दिनों मे फिर वो पीड़ित पशु मर जाता है और संक्रमण छोड़ जाता है । जिससे दूसरे पशुओं में भी यह जल्दी फेल जाता है ।
इनका कहना है:-
अगर दुहाती गाय या पशु में यह बीमारी है तो उसका दूध पीना भी जोखिम भरा है । इससे दूध पीने वाले में यह संक्रमण फैलने का पूरा अंदेशा बना रहता है । चाहे वो दूध क्रेता हो या दुहाते पशु का बछड़ा , और अब तो इस बीमारी के कारण निजी डेयरियों में उक्त बीमारी से पीड़ित पशुओं का दूध ना लेने के निर्देश भी जारी कर दिए है।
तेजमल जाट पशुपालक, डेयरी संचालक और कृषक मित्र , झडवासा
इनका कहना है:
हमारे पास अभी फिलहाल अभी ऐसी कोई सरकारी दवा उपलब्ध नही है , मगर गांव में किसी भी पशुपालक के पशुओं में यह बीमारी है तो इसके उपचार की दवा बताई जा सकती है जिससे समय रहते इस बीमारी बचा जा सके।
पुष्पेंद्र सिंह राठौड़
पशु चिकित्सक झड़वासा

Author: admin

Comments (0)
Add Comment