बानसूर विधानसभा क्षेत्र में पानी की भयंकर किल्लत के स्थाई समाधान के लिए यमुना का पानी लाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र

बानसूर विधानसभा क्षेत्र में पानी की भयंकर किल्लत के स्थाई समाधान के लिए यमुना का पानी लाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र

नहर का पानी लाने की लिए बानसूर विधानसभा क्षेत्र में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा

पंडित पवन भारद्वाज /दिव्यांग जगत
बानसूर विधानसभा क्षेत्र में कृषि एवम पीने के पानी के बढ़ रही किल्लत को देखते हुए राजस्थान भवन एवम सहनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार के सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक ने राजस्थान के मुख्यमंत्री एवम पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को पत्र लिखकर पानी की भयंकर किल्लत को देखते हुए इस क्षेत्र में यमुना नदी का पानी नहर द्वारा लाने के लिए मांग की है । इस से पूर्व में भी इस मांग को विभिन्न मंचों पर उठाई गई थी। कौशिक ने कहा है कि आज बानसूर क्षेत्र में कृषि एवम पीने के पानी की बहुत ज्यादा किल्लत है बहुत से गांवों में तो पानी की कमी के कारण किसानों ने कृषि कार्य करना बंद कर दिया है तथा वहा से पलायन कर चुके हैं और बहुत से गांवों मे लोग पलायन कर सकते हैं। किसान आज पीड़ित हैं बारिश आज के समय कम हो रही है नदियों तालाबों झीलों में पानी नहीं है सब सूखे हुए है। पशुओं के पलने में भी कठिनाई आरही हैं। नौजवान का भविष्य खतरे में हैं बिना पानी वे कोई भी धंधा नहीं कर सकते। पर्यावरण को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। ऐसी हालत में नहर का पानी लाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है इस सब बातों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवम भंवर जितेंद्र सिंह को पत्र लिखकर यमुना का पानी नहर द्वारा लाने की मांग कर रहे हैं। याद रहे यमुना के पानी के बटवारे के समय राजस्थान को 12%पानी नहर परियोजना द्वारा देने का समझौता हुआ था जिसमे अब तक 6% पानी ही कुंभाराम नहर द्वारा झुंझनू एवम चुरू को मिल पाया है अभी 6% राजस्थान का पानी बाकी हैं इस लिए समय रहते इस पानी को लाने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करना चाहिए उन्होंने बताया की इस नहर से यमुना का पानी बानसूर में लाने के लिए शीघ्र ही पूरे विधान सभा क्षेत्र में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा, जिसमे पद यात्रा, नुक्कड़ सभा, आदि का आयोजन किया जाएगा।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment