मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को तालुका विधिक सेवा समिति नसीराबाद के तत्वाधान में विधिक जागरूकता शिविर स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगाया गया। जिसमें अतिरिक्त मुख्य न्यायाक मजिस्ट्रेट श्रीमती सुमन गिठाला, पैरा लीगल एडवोकेट हेमंत प्रजापति, सौरभ सेठी ने छात्राओं को बालिकाओं से संबंधित विभिन्न कानूनी जानकारियां देते हुए उनके अधिकार और कर्तव्य के बारे में भी जानकारिया दी , साथ ही मोबाइल और सोशल मीडिया का सावधानी पूर्वक उपयोग करने सहित शिक्षा और राजनीति सहित विभिन्न क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी के बारे में चर्चा की गई।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुरजदेवी चौहान ने सभी आगन्तुकों का पुष्प भेट कर स्वागत किया।शिविर में अधिकार मित्र कोमल चौहान, अनिल कुमार ने भी सेवाए दी।