कालबा में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित

कालबा में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित

रिपोर्टर भगवत शर्मा
दिव्यांग जगत न्यूज

जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रवि कुमार सौंधी के दिशा-निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंजलि जैन के मार्गदर्शन में दुरुस्त ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल वैन स्वराज माजदा के माध्यम से गावं कालबा में लोगों को जागरूक करने के लिए कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

अधिवक्ता सुरेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजना तस्करी और वाणिज्य यौन शोषण पीड़ितों को विधिक सेवाएं योजना 2015 के तहत ऐसी पीड़ित महिलाएं जो कि तस्करी या यौन शोषण की शिकार पाई जाती हैं उनको समाज में मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अनेकों योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में ऐसी पीड़ित महिलाएं उनका लाभ प्राप्त नहीं कर पा रही हैं। इसी उद्देश्य को लेकर इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment