नसीराबाद के व्यापारिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं को दिया सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतू व्याख्यान

नसीराबाद के व्यापारिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं को दिया सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतू व्याख्यान

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अजमेर श्री मति सुमन भाटी के निर्देशन में परिवहन निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा द्वारा नसीराबाद के राजकीय व्यापारिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र एवम छात्राओं को सड़क सुरक्षा जागरूकता की जानकारी हेतू व्याख्यान दिया गया। जिसमे सड़क पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के विभिन्न कारणों एवम दुर्घटनाओं में कमी लाने व रोकने हेतु प्रयास करने एवम सड़क संकेत चिन्हों को विस्तार से समझाया गया । इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले घायल व्यक्तियों की मदद करने एवम गुड स्मेरिटन के लिए प्रोत्साहित किया गया।इसके साथ ही सभी को अपने वाहनों के साथ उपयोगी दस्तावेज साथ रखेंने हेतु जानकारी दी गई। सभी को सड़क सुरक्षा जागरूकता पेंपलेट ब्रोशर एवम पुस्तिका का वितरण किया गया । कार्यक्रम के अंत में सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में संस्था प्रधान यूसुफ अली , सुश्री रूबी मेसी , अमरदीप वैष्णव , गगन पथरिया , गजेन्द्र गोयल , मदन लाल , अशोक हिनुनिया , विमला मेघानी , भानु प्रताप , सुरेन्द्र नागौरा , श्री मति सरिता यादव , श्री मति हेमंती , परिवहन विभाग के गार्ड शेर मोहदमद, धर्मेंद्र सिंह रावत आदि मोजूद थे।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment