मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर
नसीराबाद छावनी परिषद के दुर्गा माता मंदिर में बीती रात गिरी बिजली व मूर्ति खंडित होने के साथ मुकुट व तलवार टुटी
पुजारी को सुबह मन्दिर आने पर पत्ता चला
अजमेर जिले के नसीराबाद छावनी परिषद कार्यालय परिसर में स्थित दुर्गा माता मंदिर में रविवार देर रात्रि को आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर परिसर में लगे कांच के दरवाजे व फर्श टूट गया तथा दुर्गा माता मूर्ति के मुकुट में भी छेद हो गया । साथ ही मूर्ति भी खंडित हो गई । तथा मूर्ति में लगी तलवार के भी दो टुकड़े हो गए । जिसकी जानकारी सोमवार को सुबह मंदिर के पुजारी को चलने पर पुजारी ने इसकी जानकारी छावनी परिषद के कार्यालय कर्मियों को दी । जिस पर कार्यालय कर्मियों ने जाकर मंदिर में हुए नुकसान का जायजा लिया। आकाशीय बिजली गिरने से माता की मूर्ति पर पहने हुए कपड़े भी जल गए। वही गनीमत रही कि आकाशीय बिजली कार्यालय पर नहीं गीरी अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था ।