लाला जी का आजादी में योगदान अमूल्य, वे सम्मान के हकदार है -जय कौशिक
स्वतंत्रता सेनानी सर्राफ को 117वीं जयंती जयंती पर किया याद
-नियामत जमाला —
भादरा, 27 अगस्त : स्वतंत्रता सेनानी स्व.लाला सत्यनारायण सर्राफ की 117वीं जयंती शुक्रवार को स्थानीय नगरपालिका परिसर स्थित सत्यनारायण सर्राफ की प्रतिमा के सामने मनाई गई। जयंती कार्यक्रम में मुख्यातिथि तहसीलदार जय कोशिक थे ।अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र नरेन्द्र कुमार व सुरेंद्र सर्राफ ने की जबकि कार्यक्रम के अतिथि शब्बीर हुसैन खान,दयानन्द बेरवाल,दयानन्द खोखेवाला,कालीचरण शर्मा,पार्षद दारा सिंह सोनी,वली अमीन क़ुरैशी, इमरान खां एलमान,मकसूद अली,सलीम खान खानजादा ,युवराज धानका व बशीर खां नारीका थे ।इस अवसर पर मुख्यातिथि सहित सभी ने स्वतंत्रता सैनानी सत्यनारायण सर्राफ के चित्र पर पुष्पमाला व पुष्प अर्पित किए व इनकी याद को चीर स्थायी करने के लिए अशोक के पौधे भी लगाए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि तहसीलदार जय कौशिक ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना बड़ा काम है और स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को अक्षुण बनाए रखना हमारा सबका कर्तव्य और दायित्व है, जो वर्तमान पीढ़ी के साथ ही आने वाली पीढ़ियों को भी युग-युगों तक प्रेरित करता रहेगा। कार्यक्रम में भवँर खान कायमखानी ,रविन्द्र मोठसरा,दयानन्द बेरवाल,दयानन्द खोखेवाला ,दारा सिंह,कालीचरण शर्मा ,रवि बंसल, केशव सर्राफ मालचंद राजपुरोहित आदि ने उनके जीवन के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में
सुनील महिपाल,विकास सर्राफ,प्रदीप सर्राफ कुलदीप सर्राफ, महमूद भाटी,शकील,गौरी,श्योकत सेवादल,राजेश नेहरा ,रूपचंद बामनिया, संजय गर्ग,जगदीश गर्ग,ताजमोहमद सेवानिवृत्त सीआई,रफीक अहमद सेवानिवृत्त रेंजर, अहमद,रामस्वरूप स्टोर कीपर,गुलाम हुसैन फौजी,,इकबाल लंगा,अकरम खोखर, सलीम खोखर,विश्वेश सर्राफ, हाजी फारूक कुरैशी,लियाकत खां,,सराज,मुस्ताक खां ,मुमताज खां ठेकेदार,शिवभगवान शर्मा,टेकचंद शर्मा,बलराम शर्मा,लाल मोहम्मद जन, रफीक मोहम्मद व अनिल कौशिक आदि अनेक ने मौजूद रह कर स्वतंत्रता सेनानी स्व. सत्यनारायण सर्राफ को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के समापन पर तहसीलदार जय कोशिक द्वारा तुलसी के औषधिय पौधे भी उपस्थित जन को भेंट किए गए। कार्यक्रम का मंच संचालन व कार्यक्रम संयोजक मालचंद राजपुरोहित ने किया।