विद्यालय में विधायक निधि से निर्माण होने वाले हाल की नींव रखी

विद्यालय में विधायक निधि से निर्माण होने वाले हाल की नींव रखी
-नियामत जमाला –
भादरा, 25 सितंबर /गांव शिवदानपुरा बुढेर में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक निधि से बनने वाले हाल की शनिवार को विधायक की तरफ से उनके प्रतिनिधि आत्माराम मेहरड़ा, सरपंच शकुंतला गोदारा व दिलबाग गोदारा ने नींव रखी। इस अवसर पर हुई सभा को संबोधित करते हुए आत्माराम मेहरड़ा ने कहा कि विधायक बलवान पूनियां ने विधायक बनते ही शिवदानपुरा बुढेर गांव में सबसे पहले विद्यालय में हाल निर्माण के लिए 16 लाख रुपए देने की घोषणा की थी वह आज पूरी कर दी है, विधायक पूनियां का हम तहे दिल से धन्यवाद करते हैं कि गांव व विद्यालय के विकास के लिए जो भी मांगा वो दिया है। सरपंच प्रतिनिधि दिलबाग गोदारा ने भी विद्यालय को 5 लाख रुपए की लागत से सुंदर पार्क का निर्माण व 16 लाख रुपए की लागत से सबसे बड़े हाल का निर्माण करवाने पर विधायक पूनियां को धन्यवाद दिया और विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की घोषणा की। पंचायत समिति के पूर्व सदस्य सुनील बूरा ने गांव के सभी नौजवान साथियों से अपील की कि सभी मिलकर गांव में पंचायत और विद्यालय को सुंदर रूप देने में सहयोग करें ताकि विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं की संख्या हो और पढ़ाई का अच्छा माहौल बने । इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुरारी लाल, गढ़ड़ा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सहित विद्यालय स्टाफ, पूर्व सरपंच हरि सिंह गोदारा, पूर्व सरपंच रामजस गोदारा , उप सरपंच गोर्धन ,पंच बलवीर खीचड़, पंच बुधराम डाबला, पंच राजेश छिरंग, पंच राजेश बूरा, पंच रोहतास छिरंग, पंच ज्ञान सिंह कस्वां,बीरबल ज्यानी, श्योप्रकाश ग्रवाण, भानीराम स्वामी, का. भंवर सिंह छिरंग, रामस्वरूप गोदारा, सुशील हुड्डा, महेंद्र सिंह राहड़, राजदीप गोदारा, अमर सिंह छिरंग, भादर हुड्डा, रामजीलाल कस्वां, रामस्वरूप खीचड़, करनैल घोयल, बलवंत, हवलदार रतीराम पवार, विजय सिंह जाखड़, दलीप बेरवाल, विक्रम सिंह छिरंग, दीपेश गोदारा, घनश्याम दास गोदारा, राजेश गरवान सहित विद्यालय की छात्राएं भी मौजूद थी।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment