मजदूरों की हो रही अनदेखी,मजदूर यूनियन ने मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन,
पाली- पाली पेंटर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष जयंतीलाल जोशी के नेत्तृव में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में बताया गया की श्रम विभाग की योजना शुभ शक्ति योजना जो पिछले 2018 से बंद पड़ी है। कोई भौतिक सत्यापन या अभी तक किसी को उसका लाभ नही मिला ,अब सरकार ने नये आवेदन लेने भी बन्द कर दिये ई मित्र पोर्टल से शुभ शक्ति की साइड को भी हटा दिया है, जिससे नए आवेदन नही भरे जा रहे है पिछले आवेदन जो पेंडिंग पड़े हैं उनका भी निस्तारण नहीं हो रहा है। कई आवेदन पेंडिंग पडे है ओर लगभग इतने ही आवेदन श्रमिकों के पास कमीपूर्ती हेतु भेज रखें है तथा मृत्यु सहायता 2014 के तहत श्रमिक को उनकी विधवा को सहायता दी जाती हैं ,जिसमे उनकी विधवा से मृतक की पिछले 90 दिन का कार्य प्रमाण पत्र माँगा जाता है, जिससे विधवा को कई परेशानिया का सामना करना पड़ता हे अतः इस नियम में संशोधन करने के लिये तथा शुभ शक्ति सुचारू के लिये,
इस दौरान कई श्रमिक मौजूद थे
हंसराज सोनिवाल , शंकरलाल मेवाड़ ,हाजी सलीम, जुगल किशोर ,किशनलाल खोरवाल ,विमल चौहान, नारायण,रमेश,चम्पालाल प्रजापत, गिरधारीदास,रुस्तम,सुनील, महेंद्र श्रवण धनराज खुर्शीद खान, मांगीलाल, राजू कुशाल चौहान,ओमप्रकाश,पेमाराम जी,मनसुख , दीपक ,पृथ्वीराज फिरोज,बाबूलाल दिनेश, गजेन्द्र पवार,प्रकाश कुमार लक्ष्मण अरुण सहित सेकड़ो श्रमिक मौजूद थे