कृष्णा सेवा संस्थान ने खेली फूलों से होली, दिया खुशहाली व भाईचारे का संदेश
भरत कुमार अग्रवाल/दिव्यांग जगत
बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा होली स्नेह मिलन और फागोत्सव का कार्यक्रम रखा गया। कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि संस्था के सदस्यों द्वारा होली का पावन पर्व बड़ी ही उत्साह और मस्ती के साथ नाचते गाते मनाया गया। संगीत से सजी होली की पूर्व संध्या पर होली खेले रघुवीरा अवध में और थे खेलो लाल गुलाल जैसे परम्परागत गानों पर संस्था के सदस्यों ने एक दूसरे पर फुल बरसाकर गुलाल लगाया और होली के पर्व को मनाया। इस अवसर पर अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने देश में खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि हमारे देश में सदैव आईचारा और अमन का वातावरण बना रहे और आमजन से अनुरोध किया कि वे होली के पर्व को शिष्टाचार और अनुशासन के साथ मनाए ताकि किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे।
इस अवसर पर संस्था के मार्गदर्शन मण्डल सदस्य और पूर्व सभापति पारस भंडारी ने भी होली के मारवाड़ी फागण गाकर समा बांध दिया और कहा कि कोरोना की महामारी खत्म होने के बाद काफी समय के बाद किसी त्यौहार को मनाने का पर्याप्त अवसर मिला है इसलिए आमजन में इसको लेकर उत्साह ज्यादा है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पवन गहलोत, नगर प्रभारी विमल मालवीय, लेखाधिकारी आनंद दवे, सुप्रसिद्ध गायकार हंसराज जयपाल, कृष्णा गौ सेवा समिति के अध्यक्ष लेखराज प्रजापत, आईनाथ गौशाला संचालक साँगाराम प्रजापत, कमलेश सोनी, पारस भाटी, अजय खत्री, नगर उपाध्यक्ष ज्योतिष पंवार, हुलास प्रजापत, अशोक राजपुरोहित सहित सदस्य मौजूद रहें।