रिपोर्ट-भगवत शर्मा
जिला रेडक्रॉस समिति की ओर से विगत 6 जून को रेड क्रॉस कार्यालय में दिव्यांगजनों के लिए कोविड-19 बचाव के लिए टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया था इस कैंप में जिन दिव्यांग जनों ने टीकाकरण करवाया था उन्ही दिव्यांगजनों को 9 अगस्त को जिला रेडक्रॉस कार्यालय में कोविशिल्ड दूसरी डोज लगाई जाएगी यह जानकारी देते हुए जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव बलवान सिंह ने बताया कि 9 अगस्त को सुबह 10:00 से दोपहर 1:30 बजे तक कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जाएगा इस कैंप में केवल कोविशिल्ड की दूसरी डोज ही लगाई जाएगी उन्होंने दिव्यांगजनों से आह्वान किया कि जिन दिव्यांगजनों ने विगत 6 जून को कोविड-19 का टिकाकरण करवाया था वे दिव्यांगजन 9 अगस्त को रेड क्रॉस कार्यालय में आकर कोविड-19 बचाव के लिए दूसरी डोज लगाएं।
अब 16 से शुरू होगा परिचालक लाइसेंस के लिए अनिवार्य प्राथमिकता सहायता प्रशिक्षण नारनौल।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि कोविड-19 के कारण परिचालक लाइसेंस के लिए अनिवार्य प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण की क्लासो को सथगित कर दिया गया था अब 16 अगस्त से दोबारा कलास शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए 25-25 प्रशिक्षणार्थियों का बैच लगाया जाएगा। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को दूरभाष के द्वारा सूचित किया जा रहा है प्रशिक्षण लेने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों के लिए निशुल्क मास्क सैनिटाइजर की व्यवस्था कराई गई है उन्होंने कहा कि कोविड-19 बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।