मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। किशनगढ़ में रीको की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ रही है । रविवार को मार्बल सैलरी से गुजरते समय सैलरी में धंसने से एक युवक की जान पर बन आई। जानकारी के अनुसार पास में स्थित मार्बल फेक्ट्री में युवक ऑपरेटर का काम करता है। रीको की जमीन पर लंबे समय से अवैध तरीके से मार्बल सैलरी डाली जा रही है।
इसको लेकर मार्बल एसोसिएशन लगातार रीको के अधिकारियों को शिकायत दर्ज करवा चुका है। यह मामला
टुकड़ा रोड CNG पेट्रोल पंप के पास स्थित रीको की भूमि का है । आज हुए इस हादसे से अधिकारियों की लापरवाही और अनदेखी की खुली पोल खुल गई है। रविवार को एक युवक मोबाइल पर बात करते जा रहा युवक अचानक से उसका पांव धस मार्बल सैलरी में धंस गया । जिसके बाद उसका शरीर सैलरी में फंस गया। गनीमत रही कि युवक मोबाइल पर बात चल रही थी , जिसके चलते युवक की जान बचाई जा सकी ।
वही मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन ने मामले में तत्पर गंभीरता दिखाते हुए
मौके पर तुरंत ही क्रेन भेज कर करीब दो घंटे की मेहनत के बाद युवक को बहार निकाला जा सका ।