केकड़ी में गणतंत्र दिवस समारोह में पत्रकार गोविन्द वैष्णव हुए सम्मानित, पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान पर मिला सम्मान

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। केकड़ी के पटेल मैदान में आयोजित 77वें गणतंत्र दिवस के उपखंड स्तरीय समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 66 लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केकड़ी से पंजाब केसरी के संवाददाता गोविंद वैष्णव को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान ने गोविंद वैष्णव को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। वैष्णव को सम्मानित करने पर वैष्णव मिडिया संघ सहित समाज बन्धुओं व हेत प्रेमियों ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है।

Author: admin