पत्रकार घनश्याम सिंह जादौन को राजपूत समाज ने किया सम्मानित
पंडित पवन भारद्वाज अलवर
अलवर आज दिनांक 16 जुलाई को वरिष्ठ पत्रकार अलवर जिला घनश्याम सिंह जादौन को राजपूत समाज के वरिष्ठ नेताओं ने एवं अन्य समाज के लोगों ने गुलदस्ता भेंट कर किया सम्मानित घनश्याम सिंह जादौन पत्रिका वतन केसरी एवं जलते दीप पत्रिका के जिला ब्यूरो चीफ हैं अलवर जिला के राजपूत समाज के वरिष्ठ नेता डॉक्टर जी एस नरूका प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जयपुर एवं पार्षद नगर पालिका गोविंदगढ़ प्रभारी एवं जिला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी अलवर प्रभारी दल जगत राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने गुलदस्ता देकर गर्मजोशी से जादौन साहब का किया सम्मान और स्वागत साथ मौजूद रहे सूबेदार हनुमान सिंह शेखावत नरेंद्र सिंह थूमड़ा विवेकानंद नगर अलवर फॉरेस्टर नरेंद्र सिंह नरूका होदाहेली जितेंद्र सिंह नरूका विजेंद्र सिंह नरूका गौरव सिंह नरूका राकेश कुमार कर्दम अलवर एडवोकेट दुलीचंद मीणा जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल डाँ. डालचंद भारद्वाज बगड़ राजपूत सीएमएचओ ओमप्रकाश मीणा आदि ने मिलकर पत्रकार का क्या भाव सम्मान किया गुलदस्ता भेंट और कहां इसी तरह पत्रकारिता में आप जैसा इमानदार व्यक्ति कम मिलते हैं जबकि पत्रकारिता देश के चौथे स्तंभ है इसमें ईमानदारी से काम करना बहुत ही कठिन होता है उसके बावजूद भी जादौन साहब इमानदार कर्तव्य निष्ठावान व्यक्तित्व के धनी हैं और इमानदारी से पत्रकारिता करते हैं सभी ने जादौन साहब की प्रशंसा की और लंबी आयु की कामना की और कहां जादौन साहब आप और तरक्की करें और इसी तरह पत्रकारिता में राजपूत समाज का नाम रोशन करते रहे