भा.ज.पा.की सशक्त मंडल अभियान के तहत पांचों मंडलों की संयुक्त बैठक सम्पन्न
-नियामत जमाला-
भादरा, 23 सितंबर / स्थानीय मोती पैलेस में गुरुवार को भादरा विधानसभा क्षेत्र के भा.ज.पा. के पांचों मंडलों की संयुक्त बैठक सशक्त मंडल अभियान के अंतर्गत हुई। इस सत्यापन बैठक में अभियान के प्रभारी पूर्व कृषि राज्य मंत्री सुरेंद्र पाल टीटी ,पूर्व विधायक संजीव बेनीवाल ,गंगानगर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय महिपाल ,भाजपा जिला अध्यक्ष बलबीर बिश्नोई व जिला महामंत्री जुगल किशोर गौड़ ने भारतीय जनता पार्टी के महापुरुषों और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। बैठक में अभियान के प्रभारियों एवं प्रवासी ने बूथ स्तर तक सत्यापन किया। बैठक में अभियान के प्रभारी पूर्व कृषि राज्य मंत्री सुरेंद्रपाल टीटी ने इस अवसर पर एक-एक मंडल अध्यक्ष से बात करते हुए शक्ति केंद्र एवं बूथ अध्यक्षों व बूथ कमेटियों की जानकारी ली। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हमारा सर्व प्रमुख उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाना है ताकि राष्ट्रवाद के लक्ष्य के साथ हम समाज हित में कार्य कर सकें। वक्ताओं ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को अपने बूथ को मजबूत करने का आह्वान किया।बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक संजीव बेनीवाल ने कहा कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को जनहित में ईमानदारी से संघर्ष करने की आवश्यकता है क्योंकि हमारे क्षेत्र को राजकाज के दबाव में असामाजिक तत्वों ने बंगाल बनाने का जो दुस्साहस किया है उसे हमें रोकना होगा। बैठक के बाद अभियान के अंतर्गत शक्ति केंद्र नंबर 3 रामगढ़ में प्रभारी सुरेंद्र पाल टीटी एवं भाजपा पदाधिकारियों ने शक्ति केंद्र के संयोजक, सह संयोजक एवं कार्यकर्ताओं से बातचीत की व शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद नवसृजित छानी बड़ी मंडल के अध्यक्ष नाथूराम मान के घर प्रवास किया। बैठक में मंडल प्रवासी छोटू राम सेवग, मदन थोरी, दयानंद खोखेवाला ,नत्थू राम मान, बलवान मेहरडा़, दुनीराम चब्बरवाल, भीमसिंह फडोलिया ,शैलेंद्र खन्ना ,पार्षद हरि प्रकाश शर्मा ,विशाल गोयल ,रामस्वरूप मेघवाल, जिला परिषद सदस्य दीपचंद बेनीवाल ,नगर पालिका उपाध्यक्ष बलवंत सैनी, असलम अली खोखर, पार्षद नंदलाल सैनी , पार्षद प्रेम प्रकाश झोरड़, पार्षद गौरव सोनी, सारदा स्वामी, राजबाला मूंड ,पूजा मेघवाल ,अनूप सिंह शेखावत, अमीलाल मूंड़ सहित पार्टी के जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, पदाधिकारी एवं अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।