जनआधार हेल्प डेस्क का हुआ गठन

जनआधार हेल्प डेस्क का हुआ गठन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । जनआधार से सम्बन्धित आमजन की समस्या का समाधान स्थानीय स्तर पर ही करने के लिये जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग अजमेर के संयुक्त निदेशक रामकुमार राव ने बताया की आमजन को हेल्प डेस्क के माध्यम से जनआधार सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी देने के साथ-साथ समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा। इसके लिये जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर कार्मिकों को नियुक्त कर हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर सहायक सांख्यिकी अधिकारी डाॅ. कृष्णगोपाल सिंह शेखावत (9829696767), सूचना सहायक श्रीमती सोनम गढ़वाल (8233922459) को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार ब्लाॅक किशनगढ़ सिलोरा के लिए ब्लाॅक सांख्यिकी अधिकारी अनिल कुमार पारीक (9414398832), वरिष्ठ सहायक नादान सिंह (6375056962), ब्लाॅक अराई के लिए सांख्यिकी निरीक्षक श्रीमती स्वेता बंसल (7300157598), संगणक श्रीमती मंजू चैधरी (9828056711), ब्लाॅक श्रीनगर के लिए सांख्यिकी निरीक्षक प्रभुदयाल बैरवा (8441852228), वरिष्ठ सहायक सत्यनारायण जाजोरिया (8233481572), ब्लाॅक पीसांगन के लिए संगणक परमेश्वर लाल (6375383362), ब्लाॅक पीसांगन के लिए कनिष्ठ सहायक दयालराम (8302610509) को नियुक्त किया गया है।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment