अतिशय क्षेत्र देरांठू के जैन धर्मावलंबियों ने मनाई अनन्त चतुर्दशी
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । जैन समाज के चल रहे पर्युषण पर्व के तहत नसीराबाद क्षेत्र के दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों ने मंगलवार को अनंत चतुर्दशी मनाई । इस अवसर पर नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू अतिशय क्षेत्र में भगवान शान्ति नाथ व भगवान पार्श्वनाथ मंदिर में जैन धर्मावलंबी महिला एवं पुरूष केसरिया वस्त्र धारण कर उत्तम अकिंचन, धर्म पर नित्य पूजन, अभिषेक व वृहदशान्तिधारा की गई। शाम को शान्ती नाथ मन्दिर से सभी धर्मालम्बी गाजे बाजे के साथ पंचायती कुऐ पर पहुंचे, जहां भगवान का महाभिषेक किया। इस अवसर पर देरांठू सकल दिगम्बर जैन समाज के महेन्द्र कुमार पाटोदी, सुरेन्द्र कुमार बाकलीवाल, हुकमचन्द सेठी , राकेश जैन, राजकुमार पाटोदी, पंकज जैन, बबलू पाटोदी, राजू जैन सहित महिलाएं उपस्थित थीं । वहीं बुधवार को क्षमावाणी पर्व मनाकर वर्ष भर में जाने अनजाने में हुई गलतियों के लिए एक दूसरे से क्षमा मांगेंगे।