मुंडावर, बानसूर, बहरोड़, नीमराणा में कृषि एवं उद्योगों के लिए यमुना से नहर द्वारा पानी लाना बेहद जरूरी – कृष्ण गोपाल कौशिक

मुंडावर, बानसूर, बहरोड़, नीमराणा में कृषि एवं उद्योगों के लिए यमुना से नहर द्वारा पानी लाना बेहद जरूरी – कृष्ण गोपाल कौशिक

पंडित पवन भरद्वाज /दिव्यांग जगत

नीमराणा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सानिध्य में मुंडावर के पूर्व प्रधान रोहिताश चौधरी के नेतृत्व में पदयात्रा सोमवार को घिलोठ, सिलारपुर होते हुए नीमराणा बावड़ी पहुंची जहां ग्रामीणों ने भारी संख्या एकत्रित हो कर यात्रा का स्वागत किया। नीमराना कस्बे में एक आमसभा हुई जिसमें नीमराना के आसपास से आए सैकड़ों लोगों ने नहर से यमुना का पानी लाने का पुरजोर समर्थ देने का वादा किया और इस दोरान राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक ने कहा कि मुंडावर, बानसूर, बहरोड़, नीमराणा में पानी की भयंकर किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, मुंडावर व बानसूर के कुछ गांव तो पलायन करने के स्थिति में आ गये है। इसलिए मानव जीवन के लिए कृषि को बचाने, उद्योगों को आगे बढाने के लिए यमुना का लिंक नहर से पानी लाना अतिआवश्यक है। प्रत्येक गांवों के किसान के साथ साथ औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी आवश्यक रूप से नहर का पानी लाना बेहद जरूरी है। हर क्षेत्र में पानी की आवश्यकता को देखते हुए इस आंदोलन का भरपूर सहयोग दे। ग्रामवासियों को अजीत सिंह यादव, रोहितास चौधरी, कविता मेजर ओपी यादव, अशोक मुदगल, अखिलेष कौशिक, रामवतार चौधरी और अंजली यादव ने संबोधित किया। घिलोट, सिलारपुर, तथा नीमराणा पहुंचने पर सैकड़ों ग्रामीणों ने पद यात्रियों को चौपाल ग्रामीणों ने घटते भूमिगत जल स्तर के चलते नहर की महती आवश्यकता बताते हुए एक दूसरे को जागरूक करने का वादा किया। और वक्ताओं ने ईआरसीपी प्रोजेक्ट में मुंडावर ब्लॉक को जोड़ने पर भंवर जितेंद्र सिंह और मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इसी तरह आपका समर्थन मिलता रहा तो कृषि के लिए भी नहर का पानी जल्द मिलेगा । इस मौके बाबुलाल हुड्डा, मोजी राम यादव, महावीर यादव, प्रकाश चौधरी, लखमी चंद चौधरी, प्रकाश मेघवाल, राजु खटीक,,चेतराम, योगेश पासवान ,मोहित जिंदल, अनिल मुद्गल, दिनेश शर्मा, अंकित, रमेश सैन, ताहिर खान, बाबूलाल यादव, कमल, यादराम पंच, मोना शर्मा,राहुल आदि मौजूद रहे।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment