टैंकर से हो रही है सिंचाई किसान है बेबस नहर पदयात्रा आने से किसानों में दौड़ी खुशी की लहर
किसानों ने कहा चौधरी आप संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं
पंडित पवन भारद्वाज /दिव्यांग जगत
मुंडावर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में पूर्व प्रधान रोहिताश चौधरी के नेतृत्व में नहर लाने के लिए चल रही पदयात्रा सोमवार को गांव चकोलिया, रंडा का बास, बिरटोली, बड़ी और सोरखा खुर्द पहुंची। गावों में रमेश चौधरी, प्रताप, राजेंद्र, अयूब खान, भगवानदास भील सहित सैकड़ों किसानों ने गांव की सीमा से आगवानी कर चौपाल पर लाकर पारम्परिक रूप से साफा मालाओं से स्वागत करते हुए रोहिताश चौधरी को जलनायक बताया।रोहिताश चौधरी,अखिलेश कौशिक, रामावतार चौधरी, बाबूलाल हुड् ने मुंडावर में गिरते भू जल से किसानों की बंजर होती जमीन और किसानों का खेती किसानी से पलायन से सुनसान होते गांव की समस्या पर चिंता जताते हुए मुंडावर में नहर की महती आवश्यकता बताया। और पद यात्रा को मिल रहे भारी जन समर्थन के लिए क्षेत्र की जनता का आभार जताया और कहा की आप लोगो का इस तरह से समर्थन मिलता रहा तो मुंडावर में नहर ला कर रहेंगे और नहर आने तक लड़ाई जारी रहेगी। मुंडावर कांग्रेस प्रभारी रामस्नेही शर्मा, कविता यादव ने भी पदयात्रा को संबल देते हुए ग्रामवासीयो को संबंधित किया । इस मौके पर गोकल लंबरदार,
बाबूलाल,राजू खटीक, चेतराम, योगेश पासवान ,मोहित जिंदल, दिनेश शर्मा, अंकित ,रमेश सैन, ताहिर खान, बाबूलाल यादव, कमल, यादराम पंच, मोना शर्मा,राहुल , तेजपाल जिंदल आदि मौजूद रहे।
मुंडावर– गांव दांतला में सभा को संबोधित करते हुए में ग्रामीणों के साथ मौजूद पदयात्री।