फारकिया में महगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 के दौरान ग्रामीणों में बरसी राहत की सौगाते
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । विकास अधिकारी पंचायत समिति श्रीनगर भंवरसिंह चारण ने बताया कि ग्राम पंचायत फारकिया में 24 व 25 अप्रैल को आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 व महंगाई राहत कैम्प के दौरान ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। राज्य सरकार की मंशानुसार ग्राम पंचायत फारकिया में आयोज्य शिविर में सभी 18 विभागो के प्रतिनिधि कैम्प स्थल पर उपस्थित होकर अपनी विभागीय योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया। शिविर के दौरान पूर्व विधायक महेन्द्रसिंह गुर्जर को मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली एवं मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपये तक का बीमा हेतु मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड जारी कर लाभान्वित किया गया। राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न विभाग यथा राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, आयोजना विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, आयुर्वेद विभाग, शिक्षा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सहकारिता विभाग,वन विभाग, जल संसाधन विभाग, परिवहन विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग, सैनिक कल्याण विभाग के विभागीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के द्वारा 03 आवासीय भूमि के पट्टे जारी, 05 नये जॉबकार्ड जारी, शिविर के दौरान रोजगार की मांग करने वाले ग्रामीणों की संख्या 697 रहीं, शिविर के दौरान ही उनकों रोजगार हेतु नरेगा मस्टररोल जारी कर रोजगार उपलब्ध कराया गया, जन्म मृत्यु व अन्य प्रकार के 43 प्रमाण पत्र जारी किये गये, स्वच्छ भारत मिशन भारत के अन्तर्गत 33 परिवारों केा लाभान्वित किया गया। पंजीयन की सुविधा के लिए 16 पट्टों का पुनविर्धिमान्यकरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 157 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिसमें रास्ते , सीमाज्ञान, बटवारा व नामान्तरण का कार्य किया गया। उर्जा विभाग द्वारा नये घरेल कनैक्शन 635 ग्रामीणो को दिये गये एव कृषि उपभोक्ता में 55 कनैक्शन दिये गये। चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग द्वारा 302 ओपीडी की गई एवं 14 लाभार्थियों को चिरन्जीवी बीमा से लाभान्वित किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 55 पशुपालको के बडे 124 पशु व 419 छोटे पशुओं को लाभान्वित किया गया। सहकारिता विभाग द्वारा 10 ग्रामीणों द्वारा सहकारी बैक के बचत बैक खाते खोले गये व 13 ग्रामीणों की अल्प कालीन ऋण से लाभान्वित किया गया।
महगांई राहत कैम्प के दौरान ग्रामीणों का हुजुम देखने लायक रहा, ग्रामीणों में उत्साह
इन दस योजनाओं के लिए किया गया रजिस्ट्रेशन कर ग्रामीणों का मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड जारी किये गये।
- मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपये में सिलेन्डर लेेने के लिए उज्ज्वला लाभार्थी को गैस कनेक्शन नम्बर, जन आधार कार्ड तथा गैस कम्पनी के नाम के साथ कैम्प में आने वाले 338 लाभार्थियेां को लाभान्वित किया गया।
2.मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली के लिए जन आधार कार्ड तथा बिजली बिल का के.नंबर लाने वाले 635 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। - मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली प्राप्त करने के लिए जन आधार कार्ड तथा बिजली बिल का के. नंबर लाने वाले 55 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
- मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट मिलेगा। इसमें जन आधार के अनुसार 626 लाभार्थियों का पंजीयन हुआ।
- मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महात्मा गांधी नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार एवं कथौड़ी, सहरिया तथा विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार मिलेगा। इस योजना में संभावित 781 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया।
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि का लाभ प्राप्त करने के लिए जन आधार लाने वाले 224 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया।
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए होने पर जन आधार अनिवार्य हैं। इस योजना में 741 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया।
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए जन आधार से होंगे। इस योजना में 741 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया।
- मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपये तक का बीमा कवर दिया जाएगा। इसके लिए 8 लाख की वार्षिक आय सीमा निर्धारित की गई है। इस योजना में 687 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया।
सभी योजनाओं के तहत 4828 लोगों को लाभान्वित किया गया। योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को लाभ देने की तिथि राज्य सरकार द्वारा निश्चित की गई है। मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना एक अप्रैल 2023 से प्रारंभ होगी। इसका लाभ एक अप्रैल 2023 से मिलेगा। मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना एक मई 2023 से प्रारंभ होगी तथा इसका लाभ एक जून 2023 से मिलेगा। मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना एक मई 2023 से प्रारंभ होगी तथा इसका लाभ भी एक जून 2023 से मिलेगा। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 25 मई 2023 से प्रारंभ होगी तथा इसका लाभ 25 मई 2023 से ही मिलेगा। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एक मई 2023 से प्रारंभ होगी तथा इसका लाभ एक जून 2023 से मिलने लगेगा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 30 मार्च 2023 से प्रारंभ होगी तथा इसका लाभ 30 मार्च 2023 से ही मिलेगा और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना 30 मार्च 2023 से प्रारंभ होगी तथा इसका लाभ भी 30 मार्च 2023 से मिलेगा। महंगाई राहत कैम्पों में कभी भी-कहीं भी रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी पात्र लाभार्थियों को इस कलेण्डर के अनुसार निर्धारित दिनांक से ही लाभ मिलेगा। आगामी राहत कैम्प साम्प्रोदा मेें दिनांक 27 व 28 अप्रैल को आयोजित होगां।
आज फारकिया कैम्प के दौरान भंवरसिंह चारण तहसीलदार , हितेश चौधरी नायब तहसीलदार , रूपनारायण यादव सहायक अभियन्ता , रामदिन सिंह गुर्जर सहायक विकास अधिकारी , नन्दकिशोर कुमावत, रामदेव लखारा, मनोज मौर्य, प्रगति प्रसार अधिकारी , रामकिशोर यादव, ग्राम विकास अधिकारी , राजेन्द्र जाट, सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहें।