भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश जिला पदाधिकारियों ने किसानो की मांगो को लेकर जिला मुख्यालय के बाहर दिया धरना

पाली न्यूज जयंतीलाल

भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश जिला पदाधिकारियों ने किसानो की मांगो को लेकर जिला मुख्यालय के बाहर दिया धरना

किसानो ने अपनी उपज कल लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने की मांग को लेकर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर अंशदीप को सौंपा ज्ञापन इससे पूर्व जिलेभर से संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने जिला मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से अपनी मांग रखी।
संघ के जिलाध्यक्ष मोडाराम ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग प्रकार की योजनाएं चला रही है। परंतु मुख्य विषय जो किसानों के अशांत का कारण बना हुआ है। किसानों को उनकी उपज की लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा न्यूनतम समर्थन मूल्य कम होने के बावजूद मंडियों में किसानों को उपज का सही कीमत नहीं मिलने के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। सरकार से हमारी मांग है कि किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य के बजाय लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य देना चाहिए साथी एक बार घोषित मूल्य के आधार उसके आधारों में होने वाली महंगाई का न्यूनतम मूल्य के समय समायोजित करते हुए महंगाई के अनुपात में वास्तविक मूल्य चुकाना होगा और तीसरी मांग घोषित मूल्य पर किसानों को उपज का बेचान सुनिश्चित हो फिर चाहे वह मंडी में बेचे जाईब मंडी के बाहर या फिर सरकार खरीदे लेकिन घोषित मूल्य से कम से कम विक्रय को अपराध मानना होगा । और कई मांगों को लेकर जिला कलेक्टर अंशदीप को ज्ञापन सौंपा गया

Author: admin

Comments (0)
Add Comment