आर्य नारायणी देवी टी.टी. कॉलेज, अजमेर में दो दिवसीय अंतर सदनीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

आर्य नारायणी देवी टी.टी. कॉलेज, अजमेर में दो दिवसीय अंतर सदनीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । आर्य नारायणी देवी टी. टी. कालेज , अजमेर मे दो दिवसीय अंतर सदनीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी व राज्य क्रीड़ा परिषद के प्रशिक्षक डॉक्टर दिनेश चौधरी ने मशाल जलाकर किया l
मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल छात्र का सर्वांगीण विकास करते हैं, तथा खेलों का व्यक्तित्व के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य विकास विशेष स्थान है l खेल छात्र का भविष्य संवार सकता है l कार्यक्रम में उपनिदेशक डॉ. निष्काम शर्मा एवं कंपीटीशन प्लस संस्थान के उपनिदेशक डॉ . मृत्युंजय शर्मा ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीl
प्रतियोगिता के प्रथम सत्र में 100 मीटर , 200 मीटर दौड़, गोला फेंक ,तश्तरी फेंक ,
का आयोजन किया गया l जिसमें गोला फेंक में यजुर्वेद सदन से मधु प्रथम, ऋग्वेद सदन से अपर्णा ने द्वितीय , अथर्ववेद सदन से सोमा ने तृतीय स्थान प्रप्त किया l कार्यक्रम की अगली गतिविधि में 100 मीटर दौड़ में सामदेव सदन से नीलम मीणा प्रथम, ऋग्वेद सदन से दिलखुश चौधरी द्वितीय ,अर्थववेद सदन से सोमा गोचर तृतीय स्थान पर रही l छात्र वर्ग में 200 मीटर दौड़ में बजरंग प्रथम, मुकेश बेरवा दित्य ,नेमीचंद तृतीय स्थान पर रहे l मटका दौड़ में मंजू रावत प्रथम, सोना जाट द्वितीय व दिलकुश तृतीय स्थान पर रहे l
खेल के द्वितीय सत्र में 3 टांग दौड़ , लंबीकूद , रस्साकशी का आयोजन किया गया l
जिसमें छात्र-छात्राओं ने मनोरंजनात्मक तरीके से खेल को प्रदर्शित किया और सभी सदनों के प्रशिक्षणार्थियों ने अपना अपना दमखम दिखा कर प्रतियोगिताओं में अपना स्थान बनाया l
प्रतियोगिता में सभी प्रवक्तागण श्रीमती सुनीता जांगिड़ ,श्रीमती मधु गुलानिया, श्रीमती रेखा जोशी, अभिषेक , राहुल सिसोदिया , पी.टी.आई सोनू गहलोत उपस्थित रहे l कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती निधि शर्मा ने किया l
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस के अंत में आर्य नारायणी देवी टी.टी. कॉलेज की प्राचार्य डॉ मीनाक्षी शर्मा ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment