जयपुरएलपीजीटैंकरब्लास्टहादशेकोदेखतेहुएउपखण्डअधिकारीयादववपुलिसउपाधीक्षकनसीराबादनेगैसबाटलिगप्लांट्सकाकियानिरीक्षण

जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट हादशे को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी यादव पुलिस उपाधीक्षक नसीराबाद ने गैस बाटलिग प्लांट्स का किया निरीक्षण

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट हादसे के मद्देनजर उपखंड अधिकारी नसीराबाद देवीलाल यादव एवं पुलिस उपाधीक्षक जनैरल सिंह ने शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के नसीराबाद उपखंड क्षेत्र मे लवेरा के नजदीक स्थित गैस बॉटलिंग प्लांट्स का दौरा कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था एवं टैंकरों के परिचालन मार्ग का संभावित दुर्घटना की दृष्टि से अवलोकन किया । साथ ही एचपीसीएल, बीपीसीएल बॉटलिंग प्लांट एवं गेल प्लांट के सुरक्षा उपकरणों एवं व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया । निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

Author: admin