आबकारी विभाग कुंभकर्ण की नींद में,ठेका संचालक की दादागिरी सब पर भारी

आबकारी विभाग कुंभकर्ण की नींद में

ठेका संचालक की दादागिरी सब पर भारी

पुरानी तहसील के पीछे 15 से 20 मीटर दूर बिक्री अवैध शराब से पुरानी तेहसील में रहने वाले उपखंड अधिकारी सहित कई अधिकारी भी परेशान

दिव्यांग जगत / सेड़वा / रघुवीर पंचरिया

सेडवाः उपखंड मुख्यालय पर संचालित शराब के ठेकेदार की दादागिरी का आलम यह है कि खुले। आम अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है शराब ठेके पर कीमत से ज्यादा रुपये वसूल रहा है और किसी भी ग्राहक द्वारा विरोध करने पर डरा कर भगा दिया जाता है महज इतना ही नहीं पुरानी तहसील के आस पास के क्षेत्र में भी अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है इस वजह से शराबियों का जमावडा लगा रहता है और शराब पीकर उत्पात मचाते रहते हैं जिससे तहसील में निवास करने वाले कार्मिकों को परेशानी होती है इस इलाके में आवासीय ढाणियां व घर हैं तथा व्यस्ततम सडक मार्ग भी है जिससे आम तौर पर महिलाएं बच्चे आते जाते रहते हैं शराबी शराब पीकर पुरानी तहसील व उपखंड अधिकारी कार्यालय की चारदिवारी के आस पास पडे रहते है और शरारते करते रहते हैं इस संबंध में उपखंड अधिकारी द्वारा गोदाम पर दबिश देकर पुलिस को इत्तला देकर पाबंद करवाया गया लेकिन महज आधे घंटे से पुनः चालू कर दिया है इस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थिति कितनी गंभीर है न कानून का डर है न ही नियमों का पालन इसी तरह से आबकारी विभाग व प्रशासन का लापरवाही का रवैया रहा तो कुछ समय बाद आम जनता का सडकों पर चलना मुश्किल हो जाएगा

इनका कहना है

सेड़वा में अवैध रुप से गुदाम लोकेशन पर शराब बिक्री कर रहे हैं तो आप अपने हिसाब से देख लो इतना कहकर फोन काट दिया वापस फोन किया तो फोन अटेंड नहीं किया गया

आबकारी अधिकारी शेर सिंह चौहटन

Author: admin

Comments (0)
Add Comment