विख्यात तेजाजी बासक बाबा धाम रामपुरा में होली धुलंडी कार्यक्रम में सतरंगी गुलाल लगाकर झूमे श्रद्धालु

विख्यात तेजाजी बासक बाबा धाम रामपुरा में होली धुलंडी कार्यक्रम में सतरंगी गुलाल लगाकर झूमे श्रद्धालु

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । कोरोना वैश्विक महामारी के दो साल के लम्बे अंतराल के बाद इस वर्ष तेजाजी धाम रामपुरा में धूमधाम से होली खेली गई। इससे पूर्व तेजाजी महाराज ने पूरे वर्ष का राशिफल सभी को अवगत कराया गया तथा बुराई पर सच्चाई की जीत का महत्व बताया। इस मौके पर गादीपति रतनलाल महाराज , अध्यक्ष चतरसिंह राठौड़, उपाध्यक्ष गोवर्धन सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष कृष्णगोपाल अग्रवाल, व्यवस्थापक मोहनलाल शर्मा, किशनलाल शर्मा, मनोज शर्मा, सौरभ सैन, हर्षित सेन, भीकम प्रजापति, भंडार व्यवस्थापक सत्यनारायण सोनी, नोरत प्रजापत भीलवाड़ा, नोरत प्रजापत बड़गांव, छोटू पीलोदा, पुजारी पंडित रामरतन शर्मा, रतन वैष्णव, हरी जागिड, घनश्याम वैष्णव, मनसुख शर्मा, नारायण , गोपाल , बाजार फोरमैन कालू शर्मा , पिंटू तथा महावीर मोटा , बाबूलाल ताराचंद लक्षकार , परसोत्तम शर्मा तिहारी , मंगल प्रजापत , भगवान वैष्णव पीपरोली , देवेंद्र सिंह कल्याणपुरा, धनराज प्रजापत , सत्यनारायण शर्मा रामपुरा एवं आसपास के सभी महिला पुरुष एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे । इस अवसर पर आये हुऐ भक्तों को प्रसादी वितरण किया गया। होली महोत्सव के मौके पर इस धार्मिक कार्यक्रम की यह विशेषता रही कि गादीपति रतनलाल प्रजापत महाराज में चौकी आई और चौकी के दौरान श्रद्धालुओं के बीच आ गये। जहां पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक उनके गुलाल लगाकर घर परिवार एवं देश में अमन चैन की प्रार्थना की।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment