बामणियाँ बालाजी मेले मे भक्त गण गाजे बाजे के साथ लेकर आये झण्डे

मुकेश वैष्णव / दिव्यांग जगत / अजमेर

बामणियाँ बालाजी मेले मे भक्त गण गाजे बाजे के साथ लेकर आये झण्डे

भक्तों ने किऐ बालाजी के दर्शन

अजमेर जिले के नसीराबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल बामणियाँ बालाजी धाम पर वार्षिक मेले की पूर्व संध्या पर रात्रि मे बालाजी के विधुत सजावट की गई व भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ । रात्रि मे जहां नसीराबाद के जलाश्वेर महादेव मंदिर से झण्डा आया व देरांठू के सदर बाजार के बजरंग मित्र मण्डल द्वारा भी बालाजी की झाकी के गाजे बाजे से झण्डा लेकर आये । भटियाणी ग्राम से आये झण्डे मे भक्तों ने बालाजी मन्दिर के प्रागण मे नाचते हुए झण्डा चढाया । बुधवार को सुबह पुजारी परिवार की ओर से संगीतमय सुन्दरकाण्ड के पाठ के पश्चात शुभ मुहूर्त मे शिखर पर झण्डा लगाया । मेले मे देरांठू के फडोल्या मोहल्ला , गवारियां बस्ती के साथ नसीराबाद के राजनारायण रोड स्थित शिव मंदिर से 21 झण्डे भक्त गण गाजे बाजे से पैदल लेकर आये । बालाजी मेले मे नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा , पी सी सी सचिव व पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर , श्री नगर प्रधान कमलेश गुर्जर ने भी बालाजी के दर्शन कर क्षेत्र मे अमन चैन व अच्छी बारिश की कामना बालाजी से की । पुजारी सत्यप्रकाश वैष्णव , विनोद वैष्णव व राजेश वैष्णव के साथ सरपंच विजेन्द्र सिह राठौड़ ने सभी जनप्रतिनिधियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत कर तिलक किया । मेले मे आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा ।मेले मे ग्रामीण महिलाओं ने मणिहारी की दुकानों से जम कर खरीददारी की, वही बच्चों ने चाट पकोडी के साथ झुलो का आनन्द उठाया ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment