अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 55वे वार्षिक अधिवेशन में तेयुप चलथान को मिला बारहव्रत में सम्मान – तेयुप चलथान
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 55वे राष्ट्रीय अधिवेशन उदयपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी एवं संपूर्ण प्रबंधन मंडल द्वारा तेरापंथ युवक परिषद चलथान को तेरापंथ समाज चलथान में 125 बारहव्रती श्रावक श्राविका बनाने पर सम्मानित किया गया । ये अधिवेशन उदयपुर के स्पेक्ट्रम रिसोर्ट में आयोजित हुआ । जिसमे तकरीबन 500 सदस्यों की उपस्थिति रही । तेयुप चलथान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने आदरणीय राष्टीय अध्यक्ष महोदय एवम सम्पूर्ण टीम का इस अवसर पर हार्दिक आभार ज्ञापित किया । तेयुप चलथान की ओर से अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ के साथ निवर्तमान अध्यक्ष सुनील नोलखा एवं शाखा प्रभारी सुनील चंडालिया एवम तेयूप चलथान भूतपूर्व मंत्री कुलदीप कोठारी भी इस सम्मान के क्रम में साथ थे । तेयूप चलथान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने कहा चलथान परिषद को अभातेयूप वार्षिक अधिवेशन में मिला अब तक के समायाकाल में ये पहला सम्मान है । इस सम्मान को पाकर तेयूप चलथान अपने आप को गौरांवित महसूस करती है । ज्ञान दुगड़ ने ये सम्मान तेयूप चलथान के सभी ऊर्जावान साथियों को समर्पित करते हुवे कहा कि । सभी साथियों की मेहनत , परामर्शक गण के परामर्श एवम शाखा प्रभारी श्री सुनील चंडालिया के मार्गदर्शन से ही संभव हुआ । सभी के प्रति मंगलकामना की ।